सूचना

तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

स्थानीय गाइड कार्यक्रम के लिए नियम और शर्तें

स्थानीय गाइड कार्यक्रम के लिए साइन अप करके, आप नीचे दी गई शर्तों को मानने की सहमति देते हैं: (1) Google सेवा की शर्तें ("हर जगह लागू होने वाली शर्तें"); और; (2) नीचे दिए गए अतिरिक्त नियम और शर्तें ("अतिरिक्त शर्तें"). आपको ये दोनों दस्तावेज़ पढ़ने चाहिए, क्योंकि ये आपके और Google Inc. के बीच, स्थानीय गाइड कार्यक्रम (“कार्यक्रम”) में स्थानीय गाइड के रूप में आपकी भागीदारी का कानूनी समझौता हैं. साथ ही, आप Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं का जब इस्तेमाल करेंगे, तो वह इन दोनों दस्तावेज़ों के तहत ही होगा. हर जगह लागू होने वाली शर्तों, आचार संहिता, और अतिरिक्त शर्तों को सामूहिक रूप से "शर्तें" बताया गया है.

स्थानीय गाइड कौन बन सकता है?

कार्यक्रम में स्थानीय गाइड के तौर पर हिस्सा लेने के लिए, आपको ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

इस कार्यक्रम में संगठन, ब्रैंड, और कारोबार हिस्सा नहीं ले सकते. साथ ही, 18 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के Google Workforce for Education खाते से भी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया जा सकता. अगर आप पैसे लेकर सेवाएं देते हैं (जैसे कि आप भरोसेमंद तरीके से 'स्ट्रीट व्यू' की सेवा देने वाले के तौर पर अपनी मार्केटिंग करते हैं), तो आप अपनी स्थानीय गाइड सदस्यता के तहत ऐसी सेवाएं नहीं दे सकते.

स्थानीय गाइड के योगदान और लेवल

स्थानीय गाइड के तौर पर, आपका लेवल इससे तय होगा कि आप Google को कितना स्थानीय कॉन्टेंट देते हैं. साथ ही, आपने अपना Google खाता बनाने के बाद, Google पर अच्छी क्वालिटी का कितना कॉन्टेंट शेयर किया है. Google अपने विवेक के आधार पर, लेवल के नियमों और जानकारी में बदलाव कर सकता है.

आपके कॉन्टेंट को “अच्छी क्वालिटी” का तभी माना जाता है, जब वह हमारे सहायता केंद्र में बताए गए या Google के दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो. समय-समय पर, Google अपने विवेक के आधार पर, कार्यक्रम में आपकी सदस्यता को प्रमोट कर सकता है. उदाहरण के लिए, आपकी प्रोफ़ाइल या कॉन्टेंट पर स्थानीय गाइड बैज या आइकॉन जोड़ा जा सकता है. साथ ही, Google और इसके सहयोगियों/पार्टनर से जुड़े दूसरे चैनलों में आपको और आपके कॉन्टेंट को दिखाया जा सकता है. Google और इसके सहयोगी/पार्टनर अपने विवेक के आधार पर, बाज़ार में आने से पहले, आपको कई फ़ायदे और सुविधाएं ऑफ़र कर सकते हैं. Google या इसके पार्टनर की ओर से तय की गई ज़रूरी शर्तें (जैसे कि उम्र से जुड़ी शर्तें) पूरा नहीं करने वाले व्यक्तियों को कुछ खास सुविधाएं नहीं मिलेंगी.

कुछ स्थानीय गाइड को Google के खास इवेंट ("इवेंट") में शामिल होने का न्योता मिल सकता है. कुछ इवेंट में आप अपने साथ एक मेहमान (Google के निर्देशों के मुताबिक) ला सकते हैं. इवेंट का न्योता सिर्फ़ उन स्थानीय गाइड और उनके मेहमान/मेहमानों (अगर न्योते में उन्हें लाने की अनुमति हो) को दिया जाता है जो इवेंट वाले शहर में शराब पीने के लिए कानूनी रूप से बालिग हैं. इवेंट में अपने मेहमान को लाने से पहले, आपको उसके साथ ये शर्तें शेयर करनी होंगी.

इवेंट, फ़ायदे, और 'बाज़ार में आने से पहले सुविधाओं' का इस्तेमाल करने के नियमों में, किसी भी समय और पहले से कोई सूचना दिए बिना बदलाव किया जा सकता है.

सीमित फ़ायदे या कोई फ़ायदा नहीं

हो सकता है कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कुछ व्यक्तियों को सभी फ़ायदे न मिल पाएं या कोई भी फ़ायदा न मिले. ऐसे व्यक्तियों में वे लोग भी शामिल हैं जो:

  • उन देशों के निवासी हैं जिन पर अमेरिका ने पाबंदी लगाई है;
  • उन देशों के सामान्य निवासी हैं जिन पर अमेरिका ने पाबंदी लगाई है;
  • एक्सपोर्ट कंट्रोल और प्रतिबंध कार्यक्रम के तहत पाबंदी के दायरे में आते हैं; और
  • सरकारी अधिकारी, जिनमें (1) सरकारी कर्मचारी; (2) पब्लिक ऑफ़िस के कैंडिडेट; और (3) सरकार के माालिकाना हक वाली या सरकार के कंट्रोल वाली कंपनी, सार्वजनिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों और राजनैतिक दलों में काम करने वाले लोग शामिल हैं.

सही व्यवहार और भागीदारी के लिए शर्तें

आपको उन शर्तों का पालन करना होगा जो इस कार्यक्रम में शामिल सभी व्यक्तियों पर लागू होंगी. इसके कुछ चुनिंदा उदाहरण नीचे दिए गए हैं और आप सहमति देते हैं कि Google के प्रॉडक्ट या सेवाओं का इस्तेमाल करते समय, आप ये काम नहीं करेंगे:

  • मानहानि, बुरा बर्ताव, उत्पीड़न, धमकी देना, डराने-धमकाने वाला व्यवहार या दूसरों के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन (इनमें निजता और सार्वजनिक जीवन से जुड़े अधिकार शामिल हैं);
  • दूसरों की निजी जानकारी पाने की कोशिश करना, इकट्ठा करना या मांगना;
  • कोई भी गैरकानूनी, गलत, मानहानि करने वाला या अश्लील कॉन्टेंट या मैसेज उपलब्ध कराना या अपलोड, पोस्ट, ईमेल, ट्रांसमिट करना;
  • बिना इजाज़त या किसी भी दूसरे तरीके से ऐसी जगह या प्रॉपर्टी में जाने की कोशिश करना जहां जाने का अधिकार आपके पास नहीं है;
  • कमर्शियल मैसेज या विज्ञापन, पिरामिड योजना या परेशान करने वाली सूचनाओं को अपलोड करना, पोस्ट करना या उपलब्ध कराना;
  • किसी दूसरे व्यक्ति या इकाई के नाम पर काम करना;
  • गैरकानूनी गतिविधियों को करने के तरीके के बारे में बताना या उनका प्रचार करना;
  • किसी भी ग्रुप या व्यक्ति को शारीरिक चोट या नुकसान पहुंचाने के लिए बढ़ावा देना;
  • कंप्यूटर सिस्टम, सर्वर या नेटवर्क को नुकसान पहुंचाने वाले वायरस, वॉर्म, डिफ़ेक्ट, ट्रोजन हॉर्स या ऐसे किसी अन्य आइटम को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसमिट करना; या
  • फ़र्ज़ी, झूठी, गुमराह करने वाली या गलत समीक्षाएं, कॉन्टेंट में बदलाव करने या उसे हटाने का अनुरोध सबमिट करना.

इवेंट में शामिल होने पर, स्थानीय गाइड को इवेंट के सभी नियम या रेगुलेशन मानने होंगे. साथ ही, जिस जगह इवेंट होगा, वहां लागू कानून का भी पालन करना होगा.

Google अपने विवेक के आधार पर, स्थानीय गाइड को किसी भी समय, कार्यक्रम से निकाल सकता है.

कार्यक्रम में भागीदारी करने और इवेंट में शामिल होने पर, स्थानीय गाइड को Google की उत्पीड़न-विरोधी नीति का पालन करना होगा. स्थानीय गाइड को उन मेहमानों के व्यवहार के लिए ज़िम्मेदार माना जाएगा जिन्हें वे इवेंट में लेकर आएंगे. मेहमानों के गलत रवैये की वजह से, स्थानीय गाइड को कार्यक्रम से बाहर भी निकाला जा सकता है.

फ़ायदा पाने के लिए, आप एक ही Google खाते से Google Maps में योगदान दें. ये फ़ायदे आपके मालिकाना हक वाले किसी एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफ़र नहीं किये जा सकते.

आप किसी भी समय खुद को Google कर्मचारी, Google या उसके प्रॉडक्ट और सेवाओं के प्रतिनिधि के तौर पर पेश न करें.

स्थानीय गाइड लोगो, Google ब्रैंड की पहचान है और यह सिर्फ़ आधिकारिक इस्तेमाल के लिए है. साफ़ तौर पर दी गई अनुमति के बिना, अपने किसी भी ऑनलाइन या ऑफ़लाइन कॉन्टेंट में स्थानीय गाइड लोगो, पिन या Google की तस्वीर का इस्तेमाल न करें.

अगर आप खुद से या स्थानीय गाइड के लिए मीटिंग की जाने वाली साइट से, अन्य स्थानीय गाइड के साथ बैठक करते हैं, तो आप यह सहमति देते हैं और स्वीकार करते हैं कि Google आपकी बैठक का आयोजन करने और उसे वित्तीय या किसी दूसरी तरह की मदद देने के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. Google अपने विवेक के आधार पर, आपको Google प्रॉडक्ट या सेवाओं पर, ऐसी बैठक की जानकारी पोस्ट करने की अनुमति दे सकता है. हालांकि, ऐसे इवेंट के बारे में साफ़ तौर पर यह बताना होगा कि इसका प्रायोजक Google नहीं है. अगर किसी भी बैठक में कोई नुकसान होता है, तो Google उसके लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

स्थानीय गाइड कनेक्ट से जुड़ी कॉन्टेंट की नीति

स्थानीय गाइड कनेक्ट (जिसे “कनेक्ट” के तौर पर बताया गया है) एक प्लैटफ़ॉर्म है, जहां अलग-अलग बैकग्राउंड के लोग आपस में बातचीत शुरू कर सकते हैं, अपने अनुभव शेयर कर सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं, और ऑनलाइन/ऑफ़लाइन गतिविधियों की योजना बना सकते हैं. कनेक्ट पर स्थानीय गाइड के तौर पर हिस्सा लेने के लिए, आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. कनेक्ट पर स्थानीय गाइड (जिसे “सेवाएं” के तौर पर बताया गया है) के बेहतर अनुभव को बनाए रखने में, हमारी नीतियां एक अहम भूमिका निभाती हैं. कृपया इन नीतियों का पालन करते हुए नीचे दिए गए काम करें:

  • दुनिया भर में मौजूद स्थानीय गाइड के साथ बातचीत करने के लिए, कनेक्ट का इस्तेमाल करें
  • पोस्ट, फ़ोटो, वीडियो जैसा कॉन्टेंट शेयर करें.
  • कनेक्ट पर सार्वजनिक और निजी मैसेज भेजें
  • सुझाव शेयर करें और Google से सुविधा का अनुरोध करें
  • फ़ोटो वॉक, फ़ूड क्रॉल, जियो वॉक, मैप में बदलाव करने के सेशन वगैरह जैसी ऑफ़लाइन गतिविधियों/बैठकों की योजना बनाने या उनमें हिस्सा लेने के लिए, कनेक्ट का इस्तेमाल करें.
  • ऐसे सभी/चुनिंदा बोर्ड का ऐक्सेस पाएं जहां खास जानकारी शेयर किए जाने की संभावना है

हमें स्थानीय गाइड से ही ज़्यादातर पता चलता है कि किस कॉन्टेंट में हमारी नीतियों का उल्लंघन हो रहा है. नीति के संभावित उल्लंघन की कोई सूचना मिलने पर, हम कॉन्टेंट की समीक्षा कर सकते हैं और उस पर कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें कॉन्टेंट के ऐक्सेस पर रोक लगाने और कॉन्टेंट हटाने जैसी कार्रवाई शामिल है. साथ ही, कनेक्ट, स्थानीय गाइड कार्यक्रम, और/या Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए स्थानीय गाइड को मिला ऐक्सेस रोका या खत्म किया जा सकता है. ध्यान दें कि हम कला, शिक्षा या डॉक्यूमेंट्री से जुड़े मकसद के लिए, इन नीतियों में छूट दे सकते हैं. इसके अलावा, अगर आम लोगों को फ़ायदा होता हो, तो हम कार्रवाई न करने का फ़ैसला ले सकते हैं.

हम कभी-कभार इन नीतियों में बदलाव करते हैं, इसलिए यहां आकर अपडेट देखते रहें. ध्यान रखें कि नीचे दी गई नीतियों के अलावा, कई प्रॉडक्ट और सुविधाओं के लिए अतिरिक्त नीतियां और शर्तें हो सकती हैं — इन शर्तोंं को देखने के लिए, दिए गए लिंक पर जाएं.

  1. गोपनीय जानकारी: स्थानीय गाइड कार्यक्रम या Google प्रॉडक्ट और सेवाओं से जुड़ी गोपनीय जानकारी के सार्वजनिक होने से पहले, स्थानीय गाइड को उसका ऐक्सेस मिल सकता है. Google से अनुमति लिए बिना, ऐसी जानकारी शेयर नहीं की जा सकती.
  2. गैरकानूनी गतिविधियां: हमारी सेवाओं का इस्तेमाल, गैरकानूनी गतिविधियों के लिए न करें. गैरकानूनी और खतरनाक गतिविधियों में आतंकवाद, गैरकानूनी दवाओं की बिक्री या मानव तस्करी शामिल है. हम ऐसे कॉन्टेंट को भी हटा सकते हैं जो स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं. स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करने वाले किसी कॉन्टेंट की शिकायत करने और उसे हटाने का अनुरोध करने के लिए, यहां क्लिक करें.
  3. नुकसान पहुंचाने वाला और धोखाधड़ी वाला व्यवहार: वायरस, मैलवेयर या कोई दूसरा नुकसान पहुंचाने वाला कोड न भेजें. ऐसा कॉन्टेंट न भेजें जो Google या किसी अन्य कंपनी के नेटवर्क, सर्वर या बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा सकता हो या उनके काम करने में रुकावट डाल सकता हो. हमारी सेवाओं का इस्तेमाल फ़िशिंग के लिए न करें.
  4. नफ़रत फैलाने वाली भाषा: हमारे प्रॉडक्ट, स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए प्लैटफ़ॉर्म हैं, लेकिन हम ऐसे कॉन्टेंट का समर्थन नहीं करते जो किसी व्यक्ति या ग्रुप के ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा देता हो या उसका समर्थन करता हो. यह ऐसा कॉन्टेंट होता है जो नस्ल या मूल जाति, धर्म, दिव्यांगता, लिंग, आयु, राष्ट्रीयता, सैन्य स्थिति या यौन रुझान/लिंग की पहचान के आधार पर नफ़रत फैलाता है. इसका बहुत ही बारीकी से ध्यान रखा जाना चाहिए कि आपका कॉन्टेंट किसी सुरक्षित ग्रुप को टारगेट न करता हो. अगर ऐसा किया जाता है, तो यह माना जाएगा कि आपने हमारी नीतियों का उल्लंघन किया है.
  5. उत्पीड़न, धमकाना और डराना: आप उत्पीड़न, धमकी या डराने वाले व्यवहार में शामिल न हों और न ही दूसरों को इन गतिविधियों में शामिल होने के लिए बढ़ावा दें. अगर कोई भी व्यक्ति हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करके, किसी अन्य व्यक्ति से बुरा बर्ताव करता है, उसे नुकसान पहुंचाने की धमकी देता है, उसके न चाहने पर भी नज़दीकी बनाने की कोशिश करता है या उसे किसी दूसरे तरीके से परेशान करता है, तो ऐसा करने वाले व्यक्ति का कॉन्टेंट हटाया जा सकता है. साथ ही, यह भी हो सकता है कि उस व्यक्ति पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाए और वह आने वाले समय में हमारी सेवाओं का इस्तेमाल न कर सके. ज़रूरत पड़ने पर, हम कानून-व्यवस्था से जुड़ी एजेंसी को ऐसी गंभीर धमकियों की जानकारी भी दे सकते हैं. ध्यान रखें कि कई देशों में ऑनलाइन उत्पीड़न गैरकानूनी है और ऐसा करने वालों को असली ज़िदगी में गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. साथ ही, उत्पीड़न सहने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है.
  6. निजी और गोपनीय जानकारी: अपनी या अन्य लोगों की निजी और गोपनीय जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, गोपनीय राष्ट्रीय आईडी नंबर या खाते का पासवर्ड बिना अनुमति के शेयर न करें. नाबालिगों की इमेज या वीडियो, उनके कानूनी प्रतिनिधियों की ज़रूरी सहमति के बिना पोस्ट या शेयर न करें. उल्लंघन की शिकायत करें
  7. बच्चों का शोषण: बच्चों के उत्पीड़न या यौन शोषण से जुड़ा कॉन्टेंट अपलोड या शेयर न करें. इसमें बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें (कार्टून इमेज भी) और वे सभी कॉन्टेंट शामिल हैं जिनमें बच्चों को गलत ढंग से दिखाया जाता है. हम ऐसे कॉन्टेंट को हटा देंगे और ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. इसके तहत खाते बंद किए जा सकते हैं. साथ ही, नैशनल सेंटर फ़ॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉयटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) और कानून-व्यवस्था से जुड़ी एजेंसी से शिकायत की जा सकती है. ध्यान दें कि यह नीति, हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करके अपलोड या ट्रांसमिट किए गए किसी कॉन्टेंट पर भी लागू हो सकती है. अगर आपको कोई ऐसा कॉन्टेंट मिलता है जिससे बच्चों का शोषण होता है, तो कृपया उसे फिर से शेयर न करें और न ही उस पर कोई टिप्पणी करें. भले ही, आपका मकसद ऐसे कॉन्टेंट की ओर Google का ध्यान दिलाना हो. इसके बजाय, ‘बुरे व्यवहार की शिकायत करें’ लिंक का इस्तेमाल करके, कॉन्टेंट की ओर ध्यान दिलाएं. अगर आपको इंटरनेट पर कहीं और ऐसा कॉन्टेंट मिलता है, तो कृपया एनसीएमईसी से सीधे संपर्क करें.
  8. स्पैम: स्पैम न भेजें. इसमें प्रचार के मकसद से तैयार किया गया कॉन्टेंट या कमर्शियल कॉन्टेंट शामिल है. साथ ही, अनचाहे अनुरोध वाले मैसेज, किसी व्यक्ति या ग्रुप को न भेजें. इसके अलावा, उन लोगों को बार-बार मैसेज न भेजें जिन्हें आप नहीं जानते हैं.
  9. रैंकिंग में हेर-फेर: दोहराए जाने वाले या गुमराह करने वाले कीवर्ड, टैग, मैसेज लेबल या मेटाडेटा जैसी तकनीक का इस्तेमाल करके, रैंकिंग या प्रासंगिकता में हेर-फेर न करें.
  10. अश्लील कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जिसमें साफ़ तौर पर यौन गतिविधि दिखाई गई हो या जो पोर्नोग्राफ़िक कॉन्टेंट हो. कमर्शियल पोर्नोग्राफ़िक साइटों पर ट्रैफ़िक न ले जाएं. हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति देते हैं जिसमें प्राकृतिक और डॉक्युमेंट्री के तौर पर नग्नता दिखाई गई हो (जैसे कि मां का दूध पीते बच्चे की तस्वीर). साथ ही, अगर नग्नता को दिखाने का मकसद शिक्षा, विज्ञान या कला को बढ़ावा देना हो, तो हम उसे भी अनुमति देते हैं. ध्यान दें कि आपकी कनेक्ट प्रोफ़ाइल फ़ोटो में वयस्क या आपत्तिजनक कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए. उदाहरण के लिए, किसी ऐसी फ़ोटो का इस्तेमाल न करें जिसमें किसी व्यक्ति के नितंब या क्लीवेज का क्लोज़-अप हो.
  11. हिंसा: ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जिसमें हिंसा को ग्राफ़िक तौर पर या बेवजह दिखाया गया हो.
  12. कानून के तहत आने वाले सामान और सेवाएं: हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करके, कई विषयों पर चर्चा की जा सकती है, लेकिन हम ऐसे सामान या सेवाओं की बिक्री से जुड़े कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जिन पर कुछ पाबंदियां लगी होती हैं. इनमें अल्कोहल, जुआ, दवाएं और बिना अनुमति वाले सप्लीमेंट, तंबाकू, पटाखे, हथियार या स्वास्थ्य/चिकित्सा से जुड़े डिवाइस की बिक्री शामिल है. अगर हमें शिकायत मिलती है कि ज़रूरी कानूनों और रेगुलेशन का उल्लंघन करते हुए ऐसे किसी कॉन्टेंट से दर्शकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है, तो हम उस कॉन्टेंट या खाते को हटा सकते हैं या उस पर प्रतिबंध लगा सकते हैं.
  13. किसी दूसरे के नाम पर काम करना: स्थानीय गाइड को गुमराह करने या भ्रम में डालने के लिए, हमारी सेवाओं का इस्तेमाल न करें. ऐसा करने के लिए, अपनी पहचान छिपाने या खुद को किसी ऐसे संगठन का प्रतिनिधि दिखाने की कोशिश न करें जिससे आप नहीं जुड़े हैं. कुछ प्रॉडक्ट के लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
  14. खाता हाइजैक करना: किसी अन्य स्थानीय गाइड के खाते को ऐक्सेस न करें या ऐक्सेस करने की कोशिश न करें.
  15. कई खातों का इस्तेमाल: स्थानीय गाइड एक खाते का इस्तेमाल करके, कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. हमारी नीतियों या ब्लॉक किए जाने से बचने या अपने खाते पर लगी पाबंदियों को टालने के लिए, एक से ज़्यादा खाते न बनाएं या एक से ज़्यादा खातों का इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए, अगर आपके खाते को बुरे बर्ताव के लिए निलंबित कर दिया गया है, तो कोई दूसरा खाता न बनाएं.
  16. हमारी नीतियों और शर्तों के बारे में जानकारी: आम तौर पर, ये नीतियां आपकी ओर से स्थानीय गाइड कनेक्ट पर पोस्ट किए गए कॉन्टेंट पर लागू होती हैं. Google की कुछ सेवाओं की अपनी अलग-अलग नीतियां होती हैं जिनकी जानकारी उन सेवाओं के पेज पर देखी जा सकती है. आप जब भी उन सेवाओं का इस्तेमाल करेंगे, तो वे नीतियां लागू होंगी. Google के सभी प्रॉडक्ट और सेवाओं पर, सेवा की ज़रूरी शर्तें लागू होती हैं.
  17. संभावित समस्याओं की शिकायत करना: अगर आपको कोई ऐसा कॉन्टेंट या स्थानीय गाइड दिखता है जो ऊपर दी गई नीतियों का उल्लंघन करता है, तो कृपया “आपत्तिजनक कॉन्टेंट की शिकायत करें” सुविधा का इस्तेमाल करके, उसकी शिकायत करें. इसके लिए, पोस्ट या मिलते-जुलते लिंक की दाईं ओर, सबसे ऊपर दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करें.

बैठक का प्रायोजन

स्थानीय गाइड कारोबारों के साथ साझेदारी कर सकते हैं, ताकि वे मेहमानों के लिए बैठकों को सस्ता और ज़्यादा मज़ेदार बना सकें. कोई व्यवसाय, माल या सेवाएं (उदाहरण के लिए, जगह के किराये पर छूट, या मुफ़्त में स्नैक्स) देकर एक बैठक को प्रायोजित करने के लिए सहमत हो सकता है. हालांकि, यह ज़रूरी है कि प्रायोजन से Google मैप पर योगदानों को कोई प्रभाव न पड़े. नीचे दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिनका पालन एक प्रायोजित बैठक को होस्ट करते समय स्थानीय गाइड को करना चाहिए:

  • स्थानीय गाइड को Google मैप पर योगदानों के बदले प्रायोजन को स्वीकार नहीं करना चाहिए. उदाहरण के लिए, आपको किसी ऐसे व्यवसाय के बारे में सकारात्मक समीक्षा लिखने के लिए सहमत नहीं होना चाहिए, जो बैठक प्रायोजित करता है — या उसके प्रतिस्पर्धियों के बारे में नकारात्मक समीक्षाएं लिखना. यह बैठक होस्ट करने वाले स्थानीय गाइड और सभी मेहमानों पर लागू होता है. बैठक में भाग लेने के लिए मेहमानों को व्यवसाय के लिए या उसकी ओर से कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए.
  • किसी व्यवसाय के साथ साझेदारी में किसी बैठक को होस्ट करने के लिए स्थानीय गाइड को किसी भी प्रकार के भुगतान को स्वीकार नहीं करना चाहिए.
  • अगर कोई बैठक प्रायोजित की गई है, तो होस्ट को अपनी बैठक के विवरण में उस तथ्य का उल्लेख करना चाहिए. उदाहरण के लिए: "जेसन आइसक्रीम शॉप इस बैठक को प्रायोजित कर रहे हैं. वे हमें अपनी मशहूर आइसक्रीम खिलाएंगे. वे समझते हैं कि हम लोगों में से कोई भी बैठक को प्रायोजित करने के बदले, कारोबार को किसी तरह का योगदान देने का वादा नहीं कर रहा है.”

फ़ोटोग्राफ़िक, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग रिलीज़ करना

किसी भी इवेंट में शामिल होकर, आप समझते हैं और अपने साथ-साथ मेहमान की ओर से भी सहमति देते हैं कि Google या Google से अधिकार पाने वाला व्यक्ति, इवेंट के दौरान ली गई आपकी किसी या सभी फ़ोटो, ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकता है और उन्हें फिर से प्रकाशित कर सकता है. ऐसा किसी भी मकसद से किया जा सकता है और इसके बदले पैसे या गिफ़्ट नहीं दिए जाएंगे. Google का प्रिंट के साथ-साथ सभी नेगेटिव, फ़ोटो और डिजिटल कॉपी पर मालिकाना हक होगा. Google अपने किसी भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक पब्लिकेशन में इन रिकॉर्डिंग या इमेज का इस्तेमाल करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

वारंटी का खंडन

आप सहमति देते हैं कि आप पूरी तरह से अपने जोखिम पर, Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं का इस्तेमाल करेंगे. Google अपने प्रॉडक्ट या सेवाओं की जानकारी के सही या पूरी होने की न तो कोई वारंटी देता है और न ही इसका दावा करता है. कानून के मुताबिक, ज़्यादा से ज़्यादा सीमा तक, Google, इसके अधिकारी, निदेशक, कर्मचारी, एजेंट, और लाइसेंस देने वाले उन सभी वारंटी का खंडन करते हैं जो किसी भी रूप में प्रॉडक्ट और कॉन्टेंट में बताए गए हैं. इसलिए, जब आप इनका इस्तेमाल करेंगे, तो यह खंडन लागू होगा.

किसी भी इवेंट में शामिल होकर, आप स्वीकार करते हैं और अपने साथ-साथ मेहमान की ओर से भी सहमति देते हैं कि आप और आपके मेहमान अपनी मर्ज़ी से इवेंट में आए हैं और उसमें हिस्सा ले रहे हैं. इसमें किसी भी तरह के खतरे, गंभीर चोट लगने, मौत और/या संपत्ति को नुकसान होने का जोखिम शामिल हो सकता है. अपने साथ-साथ अपने वारिसों, उत्तराधिकारियों, और सगे-संबंधियों की ओर से, आप ऐसे सभी दावे छोड़ते हैं जो आपकी संपत्ति को नुकसान होने, आपको चोट लगने, और आपकी मौत होने की स्थिति में किये जा सकते हैं. ऐसी कोई घटना होने पर, Google, इसके अधिकारियों, निदेशकों, कर्मचारियों, एजेंट और लाइसेंस देने वालों की सामान्य लापरवाही या किसी अन्य वजह के लिए, उनके ख़िलाफ़ दावे नहीं किए जा सकेंगे. हालांकि, इसमें भारी लापरवाही या जान-बूझकर किया गया बुरा व्यवहार शामिल नहीं है.

स्थानीय गाइड (और अगर लागू हो, तो उनके मेहमानों) को इस तरह के जोखिम के लिए पूरी ज़िम्मेदारी लेनी होगी. किसी इवेंट में हिस्सा लेते समय या शामिल होते समय, स्थानीय गाइड (और स्थानीय गाइड का कोई भी मेहमान) अपनी सुरक्षा और देखभाल के लिए खुद ज़िम्मेदार होगा. साथ ही, डॉक्टरी इलाज की ज़रूरत पड़ने पर, किसी भी खर्च की ज़िम्मेदारी भी उसी की होगी. कुछ इवेंट के लिए, Google आपसे और आपके मेहमान से अतिरिक्त दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने के लिए कह सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8081236947170655260
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false